थानाध्यक्ष राजेश सिंह को मिली बड़ी कामयाबी,चोरी की 5 बाइकों के साथ 4 शातिर गिरफ्तार,जेल रवाना


 गोण्डा - पुलिस अधीक्षक द्वारा  अपराधियों पर नकेल कसने हेतु जारी निर्देश व चलाये जा रहे अभियान में मोटरसाईकिल चोरो के विरुद्ध के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करते हुये नबाबगंज थानाध्यक्ष द्वारा 5 बाइकों के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताविक किसुनदासपुर तिराहा पर चेकिग के दौरान पुलिसबल द्वारा घेराबन्दी करके 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अदद मोटरसाईकिल तथा उनकी निशानदेही से 3 अदद अन्य चोरी की मोटरसाईकिलेे बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे लोग अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर जनपद गोण्डा व आस-पास के जिलों से मोटरसाईकिल चुराते है तथा उनको अन्य-अन्य स्थानों पर ले जाकर बेंच देते हैं।


गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1. मोहन लाल यादव पुत्र गणेश यादव नि0 पकड़ी मनहाना थाना तरबगंज जनपद गोण्डा। 

2.दीपू साहू उर्फ तेज बहादुर पुत्र समय लाल साहू नि0 ग्राम कैथन पुरवा परसापुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

3. भोला पुत्र राजेश निवासी मो0 पोख्ता दरवाजा कस्बा व थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

4. अभिषेक सिंह पुत्र राणा गुलाब सिंह निवासी मो0 कहरान कस्बा व थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।


पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0स0 153/21 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।


बरामदगीः-

01. 01 अदद होण्डा लीवो बिना नम्बर प्लेट।

02. 01 अदद होण्डा आई स्मार्ट बिना नम्बर प्लेट।

03. 01 अदद पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट।

04. 01 अदद हीरो होण्डा स्पेलेण्डर बिना नम्बर प्लेट।

05. 01 अदद हीरो स्पेलेण्डर नं0 यू0पी0 42 डी0 7962।


 

गिरफ्तारकर्ता टीमः-

1. प्र0नि0 नवाबगंज राजेश कुमार सिह मय टीम।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form