करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। न्यायालय में विचाराधीन आवादी की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा मामले में एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को कार्यवाई हेतु निर्देशित किया है। मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम मनिहारी का है। उक्त ग्राम निवासी रामसहाय पुत्र रामधनी ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें आरोप है कि उसके विवादित जमीन पर विपक्षीगणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके छप्पर रख लिया गया है। जबकि उक्त भूमि पर दीवानी दायर है और न्यायालय में मामला विचाराधीन है एंव कमीशन भी हो चुका। उसके बावजूद दबंगई के बल पर विपक्षीगणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। वादी पक्ष द्वारा विरोध करने पर विपक्षीगण मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं। पीड़ित के असहाय होने के नाते दबंगों द्वारा प्रताड़ित भी किया जा रहा है।
इस प्रकरण को संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को जांचकर कर उचित कार्यवाई हेतु निर्देशित किया है।