करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। गुरुवार की रात्रि एक बड़ी घटना होते होते टल गई। मामला करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे के पास का है। महमूदाबाद से प्लाई ट्रक पर लोड करके चालक विहार प्रान्त के गुलाब बाग के लिये निकला था, जो करनैलगंज से परसपुर की तरफ जा रहा था, अभी वह बाबागंज चौराहे के पास पहुंचा ही था, कि फैजाबाद से लकड़ी का बुरादा भरकर शहजहांपुर जा रहे ट्रक से टकरा गया। जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। और चालक भी चोटिल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर दवा इलाज कराया गया। वहीं दूसरे ट्रक पर लोड आधा प्लाई पतरा नीचे गिर गया। मगर ट्रक पुरी तरह से साफ बच गया। प्लाई पतरा विहार ले जा रहे ट्रक चालक मनोज कुमार ने बताया कि कुशल था कि घटना रात्रि के समय हुई, नही तो अप्रिय घटना घटित हो जाती।