करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोविड टीकाकरण विशेष शिविर में करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत रेक्सड़िया व पूरे अजब में अनुपस्थित रहने व सहयोग न करने वाले 12 शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के विरुद्ध खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों का विवरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजा है। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 12 शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए तत्काल उपस्थित होने का निर्देश दिया है। निर्देश का पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कहा है यदि 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देते है और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करते तो इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन 56 तथा बेसिक शिक्षा नियमावली 1978 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।