करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बाइक व साइकिल की टकराव में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक हुआ घायल। मामला करनैलगंज परसपुर मार्ग स्थित ग्राम करुआ के पास का है। ग्राम दिनारी के मजरा दवन पुरवा अभिनन्दन सिंह 45 अपनी पत्नी सुशीला सिंह के साथ ग्राम करुआ निवासी अपने रिश्तेदार अकबाल सिंह के घर किसी कार्य से गये थे। जहां से वह साइकिल लेकर अपनी पत्नी के साथ सड़क पर पहुंचे ही थे। उसी बीच ग्राम कुम्हरौरा निवासी विजय उर्फ करिया गोस्वामी 30 करनैलगंज की तरफ से बाइक पर सवार होकर पहुंचे। जहां बाइक व साइकिल आपस मे टकरा गई। जिससे विजय उर्फ करिया सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चन्द्रा ने बताया कि सर में चोट लगने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।