परसपुर गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोरोना महामारी व ब्लैक फंगस से परेशान मरीजों के लिए देवदूत बनकर जनपद का एक लाल पीडितों का मदद कर रहा है । रोज रोज अस्पतालों में नए मरीज के भर्ती होने व मौत की खबरो से परेशान लोग जहां घर में छुपकर अपने आत्मीय स्वजनों की पीड़ा से मुंह मोड़ रहे है वहीं यह देवदूत अपने प्राणों की चिन्ता छोड़कर दर्जनों अस्पताल में भर्ती मरीजों का मदद कर रहा है।
गोण्डा जिले के परसपुर क्षेत्र के रहने वाले विजय मिश्र , जोकि लखनऊ में एक प्राइवेट ग्रुप में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, वे और उनके कुछ मित्रों ने मिलकर कोविड इंडिया हेल्प ग्रुप और कोरोना सरवाइवर ग्रुप का गठन कर देश भर के हजारों कोरोना मरीजों को अब तक आईसीयू बेड, वेंटिलेटर बेड, ऑक्सिजन बेड, दवाइयां, ऑक्सीजन, भोजन आदि सभी आवश्यक चीजें, यहां तक कि खून की जरूरत वाले मरीजों को भी रक्तदान के माध्यम से रक्त उपलब्ध करवाया है।विजय मिश्र और उनके साथियों के इस पुनीत कार्य के कारण गोंडा जिले का नाम पूरे देश मे रौशन हुआ है। उनके द्वारा किये गए इस कार्य को "वर्ल्ड सिख चैम्बर ऑफ कॉमर्स" ने भी सराहना करते हुए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा विजय मिश्र तथा ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा पिछले कुछ दिनों में देश के अलग अलग हिस्सों में स्थित डेढ़ दर्जन से अधिक अस्पतालों में मरीजों को विभिन्न सुविधाएं दिलवाई गईं हैं।
इन अस्पतालों में मरीजों को पहुंचाई मदद
1-मेदांता अस्पताल, दिल्ली
2-किंग जॉर्ज हॉस्पिटल , विशाखापत्तनम
3-अपोलो अस्पताल, बैंगलोर
4-मिडवे हॉस्पिटल, चेन्नई