करनैलगंज/गोण्डा- तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पँचायत रेवांरी का वर्षो बाद रिकार्ड तोड़ने का श्रेय दिलदार खान को जाता है। मिली जानकारी के मुताविक रेवांरी गांव की प्रधानी पर करीब 20 वर्षो से एक ही परिवार का कब्जा रहा है जो एक जबरदस्त किले के रूप में जाना जाता रहा है लेकिन उस मजबूत किले को ढहाने जा काम इस त्रिस्तरीय पँचायत चुनाव में दिलदार खान ने किया औऱ गांव अशोक सिंह जैसे बुजुर्गों का मार्गदर्शन व आशीष सिंह जैसे अन्य ग्रामवासियों युवाओं के विशेष सहयोग से प्रधानी की राजनीति में स्थापित हो चुके व 20 वर्षो से काबिज रहे परिवार को 303 मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज कराई। जीत के बाद दिलदार खान ने अपने सभी सहयोगियों व गांव की जनता का आभार व्यक्त किया
Tags
Gonda