बारिश भी नही डिगा सकी रिक्रूट आरक्षियों का हौसला,30वीं वाहिनी पीएसी में दीक्षांत परेड,वर्दी का सपना हुआ पूरा,खिल उठे चेहरे


 गोण्डा-शुक्रवार को 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 165 सफल रिक्रूट आरक्षियो के प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। भारी बारिश के मध्य आयोजित हुए इस दीक्षांत समारोह में रिक्रूट आरक्षियों ने अपने कौशल और साहस का अद्भुत परिचय दिया। इस परेड के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर परेड द्वारा सलामी दी गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मान-प्रणाम ग्रहण किया तथा रिक्रूट आरक्षियो को पद एवं गोपनीयता के साथ साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलाई। परेड के प्रथम कमांडर रिक्रूट आरक्षी रवि पांडेय, द्वितीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी शिवम पाल व तृतीय कमांडर रिक्रूट आरक्षी अभिषेक रहे।

           विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी धीरेंद्र सिंह सेंगर (सर्वांग सर्वोत्तम), विक्रम तिवारी (वह्य विषयो में प्रथम), रवि कुमार वर्मा (आंतरिक विषयो में प्रथम), सुमित कुमार (साक्षात्कार में प्रथम स्थान) व के अतिरिक्त अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप सेनानायक द्वारा भी मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form