सीएम माटी कला रोजगार योजना में 10. लाख तक ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून-उद्योग अधिकारी

 गोण्डा-     मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्र्तगत रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों एवं समितियों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्र्तगत बैंक से वित्तपोषित कराते हुए ’’मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना’’ के अन्र्तगत अधिकतम 10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट पर 95 प्रतिशत तक की धनराशि ऋण के रूप में बैंक द्वारा स्वीकृत की जायेगी, प्रोजेक्ट लागत में कार्यशील पूंजी को छोडकर पूंजीगत ऋण की धनराशि पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में अनुदान दिया जायेगा, एवं 5 प्रतिशत की धनराशि लाभार्थियों द्वारा स्वयं अंशदान के रूप में जमा की जायेगी।


         उक्त योजना में 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के लाभार्थी ही पात्र होंगे एवं माटीकला के परम्परागत कारीगर एवं प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वरीयता दी जायेगी। साथ ही 5.00 लाख से अधिक परियोजना के वित्तपोषण हेतु लाभार्थियों की शैक्षिक योग्यता में आठवीं कक्षा में उर्तीण होना चाहिए। ऋण की सीमा अवधि (पूंजीगत ऋण एवं कार्यशील पूंजी) बैंक ऋण के रूप में 5 वर्ष के लिए देय होगी। उपरोक्त योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा से व्यक्तिगत सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर दिनांक 30.06.2021 तक आवश्यक प्रपत्रों सहित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form