द्वितीय चरण मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथ पर हुआ बवाल,भ्रमण करते रहे अधिकारी, हलकान रही पुलिस


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान में दिलचस्पी दिखाई। सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जनपद में करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटिंग के दौरान कुछ बूथ स्थलों पर तो सकुशल सम्पन्न हुआ मतदान तो वहीं कुछ मतदान स्थलों पर उपद्रियों ने मतदान प्रक्रिया में खलल डाल दिया। तहसील करनैलगंज के हलधरमऊ ब्लॉक अंतर्गत बांसगांव के मतदान पोलिंग पर मतदाताओं को लेकर निर्वतमान प्रधान व विपक्षी प्रत्याशी व उनके कार्यकताओं में जमकर मारपीट हुई जिसमें विपक्षी स्वामी नाथ तिवारी उर्फ गुल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल रेफर किया गया। तो वहीं हलधरमऊ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में एक प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्थल पर जमकर नारेबाजी की सूचना पर पहुंची फोर्स देखकर उपद्रवी फरार हो गए। 
थाना करनैलगंज के ग्राम कुतुबपुर में एक प्रत्याशी को छोड़ सभी को पुलिस ने खदेड़ दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। अन्य प्रत्याशियों ने पुलिस व प्रशासन पर एक तरफा चुनाव कराने का आरोप लगाया। ग्राम पैरोरी में पोलिंग पर दबंगो की चली, बूथ के अंदर तक जाकर वोट डलवाते  रहे। जिसकी शिकायत अन्य प्रत्याशियों द्वारा की गई मगर कोई देखने तक नही पहुंचा। ग्राम अहिरौरा में फर्जी आधार कार्ड बनाकर नाम किसी का दूसरे व्यक्ति की फोटो व वोटर लिस्ट से का नाम लिखकर वोटिंग कराया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की मगर कोई नही पहुंचा। ग्राम मसौलिया पोलिंग पर दो गुटों में मारपीट हुई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को डायल 112 का सहारा लेना पड़ा। सूचना पर पहुंची पीआरवी 0857 की पुलिस ने मामले को शांत कराया। ग्राम अहिरौरा में शाम को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। 
   परसपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मरचौर में वोटिंग के दौरान बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। बताते चलें मरचौर गांव में 65 व 66 नम्बर  बूथ पर वोटिंग के दौरान प्रत्यासी श्रीनिवास ने पुलिस को सूचना दिया कि उक्त बूथ पर वोट कैप्चरिंग हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उल्टा प्रत्याशी को ही पकड़ ले गई। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने उपद्रव शुरू कर दिया और मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट को बंधक बना लिया। मजिस्ट्रेट को छुड़ाने पहुंची पुलिस  ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया जिसमें एक महिला गंभीर रूप चोटिल होकर बेहोश हो गई। जिससे मामला और तूल पकड़ता चला गया। ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया। जिस दरोगा के लाठी से महिला चोटिल हुई थी उसे ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी पहुंच गए और समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत किया है। चुनाव में खलल डालने वाले उपद्रवियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाई शुरू हो गई है। खबर लिखने तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form