एक ही दिन दो स्थानों पर लगाई गई शिक्षा मित्र की चुनाव डियूटी,महिला कर्मी ने खंड शिक्षा अधिकारी से की शिकायत


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। एक महिला शिक्षा मित्र की एक ही दिन दो स्थानों पर चुनाव डियूटी लगाई गई है। जिससे परेशान होकर महिला कर्मी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया है। मामला शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय भँभुआ द्वितीय में तैनात शिक्षा मित्र वंदना सिंह का है। उन्होंने खंड शिक्षधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि आगामी 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव में उसकी दो ब्लाकों पर डियूटी लगाई गई है। जिसमे विकास खंड रुपईडीह व मनकापुर सामिल है। महिला शिक्षामित्र ने रुपईडीह ब्लाक क्षेत्र में मतदान कराने के लिये एलबीएस कालेज में बीते 9 अप्रैल को ट्रेनिंग भी कर चुकी है। जबकि उसे दो ब्लाकों के मतदान स्थल पर चुनाव सम्पन्न कराने के लिये डियूटी लेटर दिया गया है। उसने एक ब्लॉक की डियूटी निरस्त कराने की मांग की है। खंड शिक्षाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, एक ब्लॉक की डियूटी निरस्त कराने के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मित्र को दो लेटर रिसीब ही नही करना चाहिये। साथ ही उसी दिन इस समस्या से हमें भी अवगत कराना चाहिये था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form