करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में अधीक्षक सुरेश चन्द्रा की अध्यक्षता में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ के अधीक्षक संत प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण उत्सव के रूप में अधिक्तर लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। राहुल कुमार ने बताया यह वैक्सीन 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाई जा रही हैं। 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टिकोत्सव के अंतर्गत सर्वाधिक टीका लगाया जाएगा। सभी लोगों से अपील है अपना व अपने परिजन जिनकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर है,उनका टीकाकरण जरूर करा दें।
इस मौके पर कोविड प्रभारी राम उजागर ओझा, राजेन्द्र कुमार, राहुल पाण्डेय, प्रियंका सिंह, दुर्गेश तिवारी, मुकेश,किरण सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।