कोविड से बचाव हेतु प्रसाशन सख्त, नगर मजिस्ट्रेट की करनैलगंज सभासदों के साथ बैठक,कोरोनो योद्धा बनेंगे सभासद

गोण्डा-नगरीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत डीएम के निर्देश पर सभी वार्डो के सभासदों को इफ्रारेड थर्मा मीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा दिया गया है। महामारी के प्रसार को फैलने से रोका जा सके इसके लिए मंगलवार को  प्रभारी अधिकारी नगर निकाय / नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने जिले की दो नगर पालिकाओं नगर पालिका गोंडा एवं नगर पालिका करनैलगंज के सभासदों के बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की तथा कहा कि वे लोग अपने अपने वार्ड में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन को दें जिससे कोरोना वायरस का फैलाव न हो सके। 
  बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोरोना की सेकेंड स्ट्रेन बहुत ही खतरनाक है। मास्क व सैनिटाइजर  का प्रयोग करने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कोरोना से प्रभावित और संदिग्धों की पहचान कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें जिससे समय रहते संक्रमित व्यक्ति को क्वारेंटीन किया जा सके ताकि संबंधित व्यक्ति के आस पास के लोग सतर्क हो जाएंगे तो कोविड का संक्रमण समाप्त किया जा सके। 
  बैठक में स्पष्ट किया गया कि समारोह  में शामिल होने हेतु शासन से निर्धारित संख्या एवं मानक के अनुसार ही अनुमति दी जाएगी। यह भी निर्देश दिए गए कि सभासद गण अपने अपने वार्डों की दुकानों पर *"मास्क नही तो सामान नही"* का पोस्टर लगवाएं तथा पहले की तरह ही सर्किल बनवाकर ग्राहकों को सामान दिए जाने की व्यवस्था कराई जाए।
  बैठक में एसडीएम कर्नलगंज शत्रुघ्न पाठक, ईओ नगर पालिका गोंडा, विकास सेन, डीपीओ मनोज कुमार, ईओ कर्नलगंज राजीव रंजन, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक कर्नलगंज सुरेश चंद्रा, शमीम अच्छन सहित अन्य अधिकारी तथा सभासद गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form