कोरोना को लेकर सीएम की धर्म गुरुओं से अपील,धर्म गुरुओं ने महामारी से लड़ाई में पूरा सहयोग देने का दिया आश्वासन

गोण्डा-कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मंगलवार को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सप्रदायों के धर्म गुरुओं से सीधे संवाद कर उनसे कोराेना महामारी से बचाव और संक्रमण को रोकने में सहयोग की अपील की गई।
     गोंडा एनआईसी में डीएम मार्कंडेय शाही की उपस्थिति में विभिन्न संप्रदायों के धर्म गुरुओं ने माननीया राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, एसीएस हेल्थ तथा धर्म गुरुओं द्वारा दिए गए सुझावों, निर्देशों एवं अपील को सुना। 
      माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी धर्म गुरुओं का आभार प्रकट करते हुए विगत दिनों की भांति पुनः कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने महामारी की चिंताजनक स्थिति से अवगत कराया तथा कोविड वैक्सीनेशन के बारे में बताया। 
   डीएम मार्कंडेय शाही ने वीसी में उपस्थित धर्म गुरुओं से कोविड-19 से बचाव को लेकर सहयोग करने तथा सभी धार्मिक स्थलों में निर्देशानुसार ही अनुयायियों के प्रवेश कराए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगो से यह अपील की जाए कि  लोग  पूजा पाठ या इबादत अपने  घरों पर करें तो अति बेहतर होगा, धार्मिक स्थलों में 5 से अधिक की संख्या में ना एकत्र हों। डीएम के आह्वान पर सभी धर्म गुरुओं ने जिला प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
  वीसी के बाद डीएम ने धर्म गुरुओं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर कोविड संक्रमण की स्थिति के बारे में समीक्षा की तथा जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
    इस दौरान एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एलआईयू इंस्पेक्टर पवन कुमार, सहित विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form