करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। हुजूरपुर मार्ग का सबसे व्यस्ततम रेलवे क्रॉसिंग का समपार फाटक अक्सर बंद ही मिलता है। लोगों की माने तो ट्रेन गुजरने के बाद भी गेटमैन के मनमानी की वजह से समपार फाटक काफी देर तक बंद रहता है।
गुरुवार की दोपहर कड़कती धूप में लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों का काफिला भी इसी क्रॉसिंग से गुजर रहा था। जिससे कई वाहनों के बीच आम जनमानस का बुरा हाल हो गया।
बताते चलें इस रेलवे क्रासिंग के उस पार बसने वाले मजरे छतईपुरवा,जानकीपुरवा,भिम्भापुरवा,सुरजीपुरवा, बैरागीपुरवा,भैरवपुरवा सहित कई गांव के ग्रामवासियों की वर्षों से मांग है कि क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण हो। इन्हीं मांगों को लेकर पत्रकार बंधुओं ने कई बार प्रमुख अखबारों में प्रकाशित भी किया फिर भी जिम्मेदार मौन रहे। अभी तक इस अहम मुद्दे को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि आवाज नहीं उठाया है। अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता की कहावत यहां पूर्ण रूप से चरितार्थ हो रही है।
गौरतलब हो विगत दिनों इस रेलवे क्रॉसिंग का समपार फाटक बंद होने की वजह से कई मरीजों का समय से इलाज न हो पाने के कारणवश गेट पर ही दम टूट गया।
क्रासिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए क्षेत्र के लक्ष्मीशंकर तिवारी, प्रदीप ओझा, पवन ओझा, देवी शंकर गोस्वामी, अधिवक्ता सुनील ओझा, डॉ प्रदीप शुक्ल, फार्मासिस्ट महेश पाण्डेय, दिलीप ओझा, देवकीनंदन तिवारी, सर्वेश पाण्डेय, कौशल तिवारी, विमल गुप्ता, सूर्यप्रसाद मिश्र, वासुदेव पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने आवाज उठाई है।