करनैलगंज में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज फरार,तलाश में जुटी डॉक्टरों की टीम


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। करनैलगंज क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक पूरे क्षेत्र में 15 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। गुरुवार को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के दौरान 3 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें एक युवक की कोरोना की जांच के दौरान पॉजिटिव रिजल्ट आते ही युवक भाग खड़ा हुआ। जिसकी तलाश में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। वही लगातार कोरोना मरीजों से क्षेत्र की स्थिति खराब होती जा रही है। फिर भी लोग कोविड नियमों को दरकिनार करते नजर आ रहे हैं। न तो मास्क न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं यहाँ के लोग।
   गुरुवार को सीएचसी पर जांच जे दौरान तीन नए केस मिले हैं  जिसमें करनैलगंज बाजार के भी मरीज शामिल हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा कहते हैं कि लगातार कोविड-19 की जांच अस्पताल में कराई जा रही है और पॉजिटिव आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। तथा लोगों पर लगातार निगरानी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form