मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कल से,प्रतिदिन पांच हजार कार्मिकों का होगा प्रशिक्षण,गायब रहने पर एफआईआर व कार्यवाही।

गोण्डा-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 09 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण दो पालियों में होगा जिसमें प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक तथा दूसरी पाली का प्रशिक्षण ढाई बजे से शाम 05 बजे तक सम्पन्न होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण नगर के दो विद्यालयों शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज टाॅमसन तथा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय एलबीएस जीजी कालेज में कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बारे में उन्होंने बताया कि एलबीएस पीजी कालेज में डेढ़ हजार तथा टामसन कोलज में एक हजार कार्मिकों का प्रति पाली प्रशिक्षण होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दोनों पालियों को मिलाकर पंाच हजार कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 09 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मतदान कार्मिकों तथा 13 अप्रैल को रिवर्ज मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form