कोविड-19 प्रोटोकाॅल तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अुनपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
गोण्डा-नामांकन के दूसरे दिन डीएम मार्कण्डेय शाही तथा एसपी संतोष मि।श्रा ने भ्रमणशील रहकर लगातार कई ब्लाकों का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने एसपी के साथ जिला पंचायत सदस्य पद हेतु कलेक्ट्रेट में बनाए गए नामांकन स्थलों तथा ब्लाक कटरा बाजार, हलधरमऊ, करनैलगंज, परसपुर तथा बेलसर में पहंुचकर नामांकन कार्य का मुआइना किया।
निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने नामंाकन दाखिल करने आए हुए संभावित प्रत्याशियों तथा उनके प्रस्तावकों व सर्मथकों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन करने की नसीहत दी तथा कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें व मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। कटरा में निरीक्षण के दौरान ब्लाक के नोडल मजिस्ट्रेट अशेष कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित नोडल मजिस्ट्रेट को कारणब ताओं नोटिस जारी कर एक घन्टे के अन्दर उपस्थित न होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी तथा प्रभारी बीडीओ कटरा बाजार सेवाराम चाौधरी से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षणों के दौरान जगह-जगह लोगों की जामा तलाशी कराई गई । उन्होंने ब्लाकों पर तैनात रिटर्निंग आॅफीसर्स को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए नामंाकन कार्य तथा नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक दशा में सम्पन्न कराएगें।
निरीक्षणों के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी आरआर प्रजापति, एएसपी शिवराज सहित रिटर्निंग आफीसर्स, ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी, ओएसडी शिवराज शुक्ल, पीआरओ मनोज सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उधर झंझरी ब्लाक के पास मंहगे दाम पर वोटरलिस्ट बेचने वाले दो लोगो पर डीएम ने एफआईआर दर्ज करवाया तथा पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया।
Tags
Gonda