करनैलगंज क्षेत्र में अवैध शराब बनाते दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार, न्यायालय रवाना

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जनपद गोण्डा में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन  के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना करनैलगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बड़ी सफलता हांसिल की है। जिसमें बालक गोड़िया पुत्र ननकू निवासी गोंडियनपुरवा व मंगल यादव पुत्र रामलाल निवासी अहिरन पुरवा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, 03 किलो यूरिया, 650 ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। 
 कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया है।
  गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक शिवसरण गौड़, साहब यादव, दिलीप यादव, संदीप सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form