ब्लॉक परिसर में धड़ल्ले से हो रही धन उगाही,नोड्यूज बनाने के लिए वसूली करते मुंसी,एसडीएम से हुई शिकायत


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। चिराग तले अंधेरा की कहावत ब्लॉक परिसर में पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। यहां बड़े पैमाने पर खुलेआम वसूली हो रही है, मगर जिम्मेदार लोग सब कुछ जानकर भी अनजान बने है। मामला विकास खंड करनैलगंज से जुड़ा है, यहां नोड्यूज बनाने के लिये बड़े पैमाने पर धन की वसूली की जा रही है। यहां ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने  अदेय प्रमाण पत्र बनाने के लिये काउंटर स्थापित कर वसूली करने के लिये मुंशी बैठा दिया है। जो प्रधान पद के लिये 500 रु0, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये 300 रु0 व ग्राम पंचायत सदस्य पद का नोड्यूज बनाने के लिये 200 रु0 शुल्क निर्धारित कर रखा है। कम रुपये देने पर प्रत्यासियो को वापस कर दिया जाता है। जिसके सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सरैंया निवासी राजेन्द्र प्रसाद मिश्र व मनीष कुमार श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी को सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र दिया है। एसडीएम सत्रुहन पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form