मतगणना स्थल पर तैयारियां जोरों पर,रविवार को होगी काउंटिंग,अभी भी हैं कई कमियां

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकासखण्ड करनैलगंज की नवीन सब्जी,फल एंव गल्ला मंडी में पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। मंडी में चारों तरफ से बांस, बल्ली से घेरा बनाने एवं फालतू लोगों को रोकने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इनके अलावा अलग-अलग न्याय पंचायत वार बूथ बनाए जा रहे हैं। जहां न्याय पंचायत वार के हिसाब से ग्राम पंचायत वार खाका तैयार किया गया है और उसी के हिसाब से मतगणना कराई जाएगी। हालांकि प्रशासन द्वारा मतगणना कराने के लिए मंडी का चयन किया गया है। जबकि मंडी में पेयजल की व्यवस्था नहीं है और न ही शौचालय की भी व्यवस्था है। मंडी परिसर में पेयजल के लिए दो-दो पानी की टंकियां बनाई हुई हैं। मगर किसी भी पानी टंकी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इंडिया मार्क हैंडपंप लगे हुए हैं मगर खराब चल रहे हैं। शौचालय का निर्माण तो हुआ है मगर अब तक उसका संचालन नहीं हुआ है। प्रशासन अपनी व्यवस्था को देखते हुए मंडी में मतगणना कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है। जबकि मंडी को तीन दिनों के लिए बंद भी कर दिया गया है। 3 दिन के लॉकडाउन के दौरान गल्ला, फल, सब्जी मंडी पूरी तरीके से बंद रहेगी और इसी दौरान मतगणना का कार्य भी पूरा होगा। मतगणना को लेकर मंडी को तीन दिनों के लिए लगातार बन्द करने से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि जो भी सब्जियां मंडी में रखी हैं वह तीन दिनों में खराब हो जाएगी। जिससे लाखों का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ेगा। एसडीएम शतुघ्न पाठक का कहना है कि मंडी परिसर में मतों की गिनती होगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। परिसर से 200 मीटर की परिधि में किसी को भी आने की इजाजत नही होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form