बाइक-साइकिल में भिड़ंत,दो घायल,प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। करनैलगंज थाना क्षेत्र के करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर नचनी स्थित ब्रम्हचारी बाबा स्थान के समीप सोमवार की शुबह बाइक-साइकिल भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना पर पहुंची पीआरवी 0857  व एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों से पूछताछ पर पता चला चकरौत निवासी बरखंडी गुप्ता (40) साइकिल से करनैलगंज बाजार जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर करनैलगंज बाजार से वापस अपने घर गोनाई गोसाईं पुरवा (करूवा) आ रहे 38 वर्षीय रघुनाथ गोस्वामी की नचनी के पास टक्कर हो गई। हादसे में बाइक और साइकिल सवार दोनों घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देकर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में मदद किया।
   डॉ जी एस पाठक ने बताया दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर  प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों की सहमति से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form