सदस्य,प्रधान,बीडीसी के साथ ही साथ ग्राम पँचायत सदस्य के उम्मीदवारो को भी खुलवाना होगा नया एकाउन्ट

जिला पँचायत 
गोण्डा-अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राकेश सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में प्रधान, ग्राम पंचायत, सदस्य, क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत पदों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन चुनाव से संबंधित विभिन्न मदों में किए जा रहे व्यय हेतु प्रत्याशियों द्वारा एक अलग से खाता खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है  कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के पदों पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन की घोषणा तक प्रतिदिन चुनाव से संबंधित विभिन्न मदों में किए जा रहे व्यय हेतु बैंक में एक अलग से नया खाता खोला जाना है। उक्त खाते की सूचना संबंधित निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र दाखिल करते समय उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव से संबंधित व्यय की गई धन राशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाते से की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form