कोरोना काल में संक्रमण से बचें, टेलीमेडिसिन का लें सहारा, डाक्टरों के नाम व मोबाइल नम्बर जारी,ले सकते हैं राय

 
गोण्डा-कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर तथा सीएमओ आफिस में भी कन्ट्रोल रूम सक्रिय है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोविड सम्बन्धी किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट के आईसीसी कमाण्ड सेन्टर- 05262-230125,  230130 व 230185 तथा सीमएओ आफिस के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05262-227855 पर काॅल करके जानकारी या सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
          जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि चूंकि कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक है कि कम से कम व अपरिहार्य परिस्थितियों में ही बाहर निकलें। लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए इमरजेन्सी के अतिरिक्त जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी बन्द हंै इसलिए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ उठांए तथा घर से ही अपनी बीमारी से सम्बन्धित डाक्टर से फोन पर सलाह व दवा आदि की जानकारी लें उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के 20 डाक्टरों के नाम व उनके मोबाइल नम्बर जारी किए गए हैं जिन पर काॅल करके टेलीकन्सलटेसन/ टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय उपचार एवं सलाह ली जा सकती है।
           जिलाधिकारी ने बताया कि डाक्टरों की विशेषज्ञता के अनुसार टेलीमेडिसिन हेतु उनके नाम और नम्बर जारी किए गए हैं जिसमें फिजीशियन डा0 पीके मिश्रा मो0-9415184192, डाव समीर गुप्ता मो0-9936264555 व आलोक त्रिपाठी मो0- 8874843902, एमबीबीएस डा0 जितेन्द्र मिश्रा मो0- 7572077777 व शोएब इकबाल मो0-9455208000, आर्थोपेडिक सर्जन डा0 प्रभुनाथ सिंह 7643033186, डा0 अरूण कुमार मिश्रा 8948478000, डा0 विवेक स्वर्णकार मो0- 7007823929, बाल रोग विशेषज्ञ- डा0 विकास चन्द्र गुप्ता मो0-9450522045, डा0 आर0एस0 गुप्ता मो0-9454109908 तथा डा0 रजनीकान्त मो0-8860508322, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 संजय शर्मा मो0-9839306717 तथा डा0 विकास सेठी मो0-9336631444, डेन्टल सर्जन- डा0 एस0आर गौड़ मो0- 9415380574, इसी प्रकार जनरल सर्जन- डा0 वी0के0 गुप्ता मो0-9839034964, डा0 अविनाश पाण्डेय मो0-8009660099 तथा डा0 डी0एन0 सिंह मो0- 9799037666, ई0एन0टी0 सर्जन- डा0 परमानन्द राय मो0- 9503699596, चेस्ट फिजीशियन- डा0 अहसन जमील मो0- 7408123645 तथा डा0 मोहम्मद जमा के मोबाइल नम्बर 9450551218 पर सुबह 09 बजे से दापहर 02 बजे तक तथा सांय 04 बजे से सायं 06 बजे तक काॅल करके फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form