मतगणना तिथि से पूर्व कोविड-19 की करा लें जॉच,बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी का भी मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं

गोण्डा-  अपर जिला मजिस्ट्रेट / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ( पं 0 ) राकेश सिंह ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन , 2021 के अन्तर्गत आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतगणना दिनांक 02 मई 2021 को नियत है । उक्त मतगणना प्रक्रिया को सकुशल , निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त उम्मीदवारों , निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मतगणना अभिकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि कोविड -19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत वे अपना एवं अपने निर्वाचन अभिकर्ता / मतगणना अभिकर्ता की मतगणना तिथि से पूर्व कोविड -19 की जॉच करा लें । उन्होंने कहा है कि मतगणना स्थल पर अपनी 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आयें , उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी ।    
             मतगणना केन्द्र पर केवल उन्हीं निर्वाचन / मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास कोविङ -19 की 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव जॉच रिपोर्ट होगी । बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form