गोण्डा-जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों के दूसरे दिन प्रशिक्षण से गैर हाजिर 172 कर्मियों के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराने तथा निलम्बन के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2021 के दृष्टिगत में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिनएलबीएस पीजी कालेज में डेढ़ हजार तथा टाॅमसन कोलज में एक हजार कार्मिकों का प्रति पाली प्रशिक्षण सहित दोनों पालियों को मिलाकर कुल पांच हजार कार्मिकों का प्रतिदिन प्रशिक्षण होना था जिसमें प्रशिक्षण के दूसरे दिन एलबीएस कालेज में प्रथम पाली में 49 तथा द्वितीय पाली 63 सहित 112 व टाॅमसन इन्टर कालेज में प्रथम पाली 28 व द्वितीय पाली में 32 सहित 60 कार्मिक सहित कुल 172 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैर हाजिर मिले।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेेय शाही के आदेश पर अनुपस्थित सभी कार्मिकों के विरूद्ध कोतवाली नगर में नामजद एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने के आदेश सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले किसी भी कार्मिक को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए सभी कार्मिक प्रशिक्षण के लिए अपनी-अपनी निर्धारित तिथि व समय के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचें तथा ध्यान से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि निर्वाचन कार्य बिना किसी परेशानी के सम्पन्न कराया जा सके।
Tags
Gonda