विवाद व अशांति फैलाने का केश दर्ज, प्रधान प्रत्याशी अपने 8 समर्थकों सहित गिरफ्तार,करनैलगंज के रामगढ़ गांव का मामला

गोण्डा-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के साथ ही साथ अशांति एवं अराजकता फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु जारी दिशा निर्देश के तहत  करनैलगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पँचायत रामगढ़ के दो प्रधान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच हुये आपसी विवाद में दोनों पक्षो की तहरीर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये अशांति फैलाने व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के अपराध में कड़ी कार्यवाही की है। मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
          पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्यवाही से आम जनमानस को यह संदेश दिया है कि शांति भंग करने वालों को किसी भी स्थिति में बक्शा नही जायेगा बल्कि ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form