गोण्डा-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिये जनपदीय पुलिस को अवैध शस्त्र रखने व उनका निर्माण करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिसके क्रम में थाना कौड़िया व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त निर्देशों के क्रम में मंगलवार की रात्रि प्रभारी निरीक्षक कौड़िया व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम क्षेत्र भ्रमण में रवाना होकर चौकी दुबहा बाजार के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पूरे निधि अहियाचेत में कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर दबिश देकर अभियुक्त शेरबहादुर पुत्र नरसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 02 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पूछताछ के दौरान अभियुक्त शेर बहादुर ने बताया कि यह तमंचे पंचायत चुनाव में बेचकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से बनाये जा रहे थे। इससे पूर्व भी अभियुक्त शेरबहादुर थाना कौड़िया पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कौड़िया में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
Tags
Gonda