18 अप्रैल की सुबह 7 बजे रवानगी स्थल पर नहीं पहुँचे मतदान कार्मिक,तो दर्ज होगी एफआईआर -जिला निर्वाचन अधिकारी

गोण्डा-जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कंडेय शाही ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत नियुक्त सभी मतदान कार्मिकों को सूचित किया है कि वह निर्वाचन ड्यूटी के अनुसार निर्धारित किए गए अपने-अपने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर 18 अप्रैल की सुबह 07 बजे प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।  
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु स्थलों का अधिग्रहण कर दिया गया है तथा सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पहुंच कर वहां के रिटर्निंग ऑफिसर को रिपोर्ट करेंगे। रवानगी स्थल से सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान कार्मिकों को उनके मतदान केंद्र पर भेजवाना सुनिश्चित करेंगे तथा पोलिंग पार्टियों को उनके निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचने के उपरांत सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मानदेय का भुगतान मतदान केंद्र पर ही कर दिया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतदान कार्मिक प्रत्येक दशा में अपने-अपने रवानगी स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा की दशा में इसे निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न करना मानते हुए एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form