गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना छपिया पुलिस को लाटरी का झांसा देकर फ्राॅड करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत रकम बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
ज्ञातव्य हो 3 अप्रैल को वादी वसीउल्लाह पुत्र चम्मल निवासी दौलतपुर माफी थाना छपिया जनपद गोण्डा ने लिखित सूचना दी कि कुछ लोगो ने 10 लाख की लाटरी के बहाने उससे एक लाख साठ हजार की ठगी की है। इस सूचना पर थाना छपिया में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था।
बुधवार को थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने घटना में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल अलीम के कब्जे से एक लाख पच्चीस हजार नगद, एक मोबाइल,एक मोटरसाईकिल बरामद किया व अभियुक्त दीपू पाण्डेय के कब्जे से तीस हजार नगद, एक मोबाइल, एक मोटरसाईकिल बरामद किया व अभियुक्त समरथ सिंह के कब्जे से पांच हजार नगद, एक मोबाइल, एक मोटरसाईकिल बरामद किया है। उक्त अभियुक्तगण जनपद गोण्डा व आस-पास के जनपदों में लोगों को लाटरी/लकी ड्रा का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को वास्ते रिमांड न्यायालय रवाना किया गया है।