बहराइच। उप डाकघर नानपारा में डाक विभाग की तरफ से डाक मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनोद तिवारी निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक बहराइच मंडल पारस नाथ ने किया। कार्यक्रम में डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में शाखा डाकघरों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा विभाग की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए शाखा डाकपालों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर निरीक्षक डाकघर नानपारा उप अधीक्षक भीम प्रसाद व सहायक डाक अधीक्षक पुरुषोत्तम नाथ,प्रदीप कुमार डाक अधिदर्शक नानपारा उप मंडल मौजूद रहे। उक्त जानकारी विभाग के ऋषभ सिंह ने दिया।