वजीरगंज/गोण्डा। वजीरगंज बाजार के समीप स्थित दयानंद आर्य वैदिक इंटर कॉलेज के परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति के बगल स्थापित की गयी मूर्ति को हटाने की मांग राष्ट्रीय स्वतन्त्रता सेनानी परिवार के कोषाध्यक्ष ने डीएम से की है। राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के कोषाध्यक्ष शिवकुमार कौशल ने जिलाधिकारी को मांग पत्र देते हुए कहा है कि दयानंद आर्य वैदिक इंटर कॉलेज के परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्यारे आर्य की मूर्ति के बगल में रामहेत आर्य की मूर्ति असंवैधानिक रुप से इंटर कॉलेज के अध्यापक और प्रबंधक द्वारा स्थापित कर दी गई है।जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का घोर अपमान है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति के बगल में स्थापित दूसरी मूर्ति को हटवाने की मांग डीएम से की है।