करनैलगंज/गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम देवी तिलमहा में रविवार की सुबह एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना की तहरीर पीड़ित द्वारा कोतवाली में दी गई है। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम देवी तिलमहा निवासी रूद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट उसकी दुकान के सामने खड़ी थी जो चोरी हो गई। उसने शक के आधार पर एक नौकर को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने जांचकर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।