पँचायत चुनाव-एडीजी गोरखपुर जोन ने जूम ऐप के माध्यम से जोन के पुलिस अधीक्षक के साथ की समीक्षा,दिये कड़ें निर्देश।

गोण्डा- शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर  जोन ने जूम एप के माध्यम से जोन के समस्त पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा आगामी त्यौहार होली व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक ने बीट पुलिसिंग  सिस्टम को  मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्र पर बीट आरक्षी अपने न्यूनतम समय में अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करें, राजस्व के मामले में बीट आरक्षी संबंधित लेखपाल से संवाद कर आपस में समन्वय बनाकर अच्छा काम करें। सक्रिय अपराधी, वारंट , समन सभी की जानकारी बीट आरक्षी को होनी चाहिए ,महिला संबंधी अपराधों में महिला आरक्षी की भागीदारी तय होनी चाहिए , बीट पर अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाए।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया गया कि अपराध नियंत्रण के लिए डिजिटल वॉलिंटियर्स व संभ्रांत व्यक्तियों की मदद ली जाए अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, एनएसए व जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आगामी पंचायत चुनाव Dशांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराए जाएंगे जिसके मद्देनजर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए, शस्त्र धारकों से शस्त्र जमा कराए जाएं। आइजीआरएस प्रार्थना पत्रों का समय बुद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form