डीएम मार्कण्डेय शाही का जीरो टॉलरेंस जारी,वित्तीय अनियमितता में फंसे आईटीआई प्रिंसिपल, डीएम ने गठित की कमेटी

गोण्डा-राजकीय औद्योगिक संस्थानों में सामग्रियों की खरीद एवं वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में आईटीआई गोंडा के प्राचार्य के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है। डीएम मार्कंडेय शाही ने बताया कि आलोक कुमार पाण्डेय , समाज सेवक, जनपद गोण्डा की ओर से प्रस्तुत शिकायती पत्र के क्रम  में सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा के विरुद्ध गम्भीर अनियमितताएं करने की शिकायतें की गई हैं। ज्ञातव्य है कि सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य के पास राजकीय आईटीआई गोण्डा के साथ - साथ मनकापुर परसपुर एवं तरबगंज में स्वीकृत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भी प्रभार है और इन संस्थानों की साज-सज्जा व मशीनरी आदि की आपूर्ति एक फर्म विशेष से की गई है तथा क्रय की गयी सामग्री की दरें काफी अधिक है। जिलाधिकारी ने वित्तीय अनियमितताओं से सम्बन्धित है, जिन पर विधिवत  जांच हेतु समिति गठित करते हुए महेन्द्र कुमार , अपर उपजिलाधिकारी प्रथम, श्याम सिंह , जिला लेखा सम्परीक्षा अधिकारी, मंगलेश सिंह पालीवाल, वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत,  नजमी कमाल सिद्दीकी, लेखाकार,  मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय को जांच अधिकारी नामित किया है तथा शिकायत किए बिंदुओं  पर गहनतापूर्वक जांचकर 10 दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form