करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकास खंड करनैलगंज के अंतर्गत न्याय पंचायत भंभुआ के प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रांगण में मिशन प्रेरणा के तहत सोमवार को शिक्षक संकुल मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन स्वाति जैन संकुल शिक्षिका के द्वारा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम अध्यापिकाओं ने सरस्वती वंदना की। उसके बाद एआरपी हरिप्रसाद यादव द्वारा सभी शिक्षकों को प्रेरणा शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात न्याय पंचायत स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कराई गई उक्त प्रतियोगिता में श्रद्धा वर्मा पीएस रुदौलिया व आयुष मिश्रा पीएस उसकापुर ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान 5 बालक और 5 बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेरक का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने वार्षिक परीक्षा की तैयारी, बेसलाइन सर्वे, प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर शिक्षकों के साथ चर्चा-परिचर्चा किया। उक्त बैठक में संकुल शिक्षक कमल किशोर सिंह, शैलेंद्र चंद्र पाल, राकेश गुप्ता, सतीश कुमार व न्याय पंचायत भंभुआ के समस्त विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षा मित्रों ने प्रतिभाग किया।