लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर आज सूचना जारी कर दी गई है। लखनऊ में हुई आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुताबिक प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव संभावित है। पहला चरण 15 अप्रैल,दूसरा 19, तीसरा 26, और चौथा 29 अप्रैल को पड़ेगा। इसके बाद आगामी 2 मई को पंचायत चुनाव के मतों की मतगणना संबंधित जिलों में कराई जाएगी।फिलहाल उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर सूचना जारी कर दी गई है, लेकिन अभी आज सुप्रीम कोर्ट में पँचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर दी गई चुनौती की सुनवाई होनी है। इसी के साथ-साथ गोंडा समेत 4 जनपदों में आरक्षण प्रक्रिया को शून्य घोषित करने के लिए हाईकोर्ट लखनऊ में दायर रिट की भी सुनवाई होनी है