करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज के एनसीसी कंपनी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सर्वप्रथम सभी कैडेटों ने स्लोगन लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात एनसीसी बैनर तले एक विशाल जागरूकता रैली को प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने कालेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में नशा मुक्ति के स्लोगन लिखी तख़्ती लेकर नारे लगाते हुए एनसीसी कैडेट की रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेशन रोड,सर्वामाई स्थान,चौक घंटा घर,नगरपालिका आदि क्षेत्रों से गुजरी। इसके बाद करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर एनसीसी के कैडेट व कालेज के छात्रों ने एक नाटक नुक्कड़ का आयोजन किया जिसके माध्यम से लोगों को शराब,तंबाकू व धूम्रपान के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर नशाखोरी से दूर रहने के लिए आग्रह किया। इस नाटक के जरिए समाज में संदेश दिया जो परिवार आज के समय में तबाह हो रहे हैं उनका मुख्य कारण परिवार के किसी सदस्य की नशे की लत है। ऐसे हानिकारक पदार्थों के सेवन से बचने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद सभी ने नशा मुक्ति हेतु शपथ लिया। इन सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व मेजर राजा राम ने किया। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग कंपटीशन के द्वारा जिन बच्चों का पोस्टर और स्लोगन उत्कृष्ट था उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। सीनियर अंडर ऑफिसर अमित कुमार,प्रज्ञा तिवारी तथा सार्जेंट सौरभ गोस्वामी का इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ मनमोहन सिंह,अमित श्रीवास्तव,विनय गौतम,संजय यादव सहित कॉलेज परिवार उपस्थित रहा।