प्राथमिक विद्यालय सुदिया में शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय मासिक बैठक हुई सम्पन्न,सरस्वती वन्दना से बच्चों ने मोहा मन।

करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सुदिया में एक बैठक हुई। बैठक मे आये हुये सभी लोगो का प्र0अ0 सईद अहमद द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओ ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में विद्यालय के पुस्तकालय,स्मार्ट क्लास,एवं मल्टीपल हैन्डवाशिग का उद्घाटन दिनेश कुमार सिंह प्र0अ0कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज द्वारा किया गया । इसके पश्चात विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय सुसज्जित टी एल एम स्टाल का भी अवलोकन किया गया । विद्यालय मे नवनियुक्त शिक्षका प्रिया शुक्ला द्वारा विस्तार से  टी एल एम के  बारे मे समझाया गया। बैठक का शुभारंभ कमलेश कुमार ए0आर0पी0 तथा संचालन अनुराग कुमार  द्वारा किया गया। बैठक मे विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओ पर प्रत्येक शिक्षक / शिक्षिका   ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। सभी  ने प्रिन्ट रिच मैटेरियल, लर्निंग गैप, पुस्तकालय, मिशन शक्ति, समावेशी शिक्षा, स्मार्ट क्लास, प्रबन्ध समिति आदि  एजेंडा बिन्दुओ पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम के अंत में बैठक का समापन  दिनेश कुमार सिंह द्वारा मिशन प्रेरणा, पर प्रकाश डालते हुये  करनैलगंज को प्रेरक ब्लाक बनाने के  संकल्प के साथ किया गया। बैठक  मे बालक राम त्रिपाठी  सुरेश चंद्र शुक्ला  उमा देवी  सोनिया गुप्ता , सुमन , धर्मेंद्र कुमार सिंह  मुहम्मद मुबीन ,रेशमा सिद्दीकी,  परवीन बानो ,निधि गुप्ता, सीमा। शाशि बाला पवन यादव, गुलशन जहा , शान्ति चन्दर ,ग्राम प्रधान  , मोनिका निगम सहित  सभ शिक्षक  शिक्षिका उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form