गोण्डा-जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने विकासखंड पंडरी कृपाल अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवण्डी में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गम्भीर वित्तीय अनियमिततायें किये जाने की शिकायत की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं।
बताते चलें कि विष्णु कुमार पुत्र शत्रोहन प्रसाद निवासी ग्राम गोपालपुर बरवण्डी विकास खण्ड पण्डरी कृपाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति की 2-3 आईडी बनाकर उन्हें धनराशि अन्तरित की गयी है, एक ही परिवार के कई सदस्यों को योजना का लाभ दिया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायती पत्र में ऐसे लाभार्थियों का नाम, पता तथा उनका आईडी नम्बर भी दर्शाया गया है।
डीएम श्री शाही ने सीडीओ को निर्देशित किया है कि शिकायत की जाच कराते हुए अनियमितताओं की पुष्टि होने पर दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के साथ ही दुरूपयोग की गयी धनराशि की वसूली भी कराएं।
Tags
Gonda