करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कस्बा करनैलगंज के अंतर्गत मोहल्ला सकरौरा पश्चमी में गुरुवार की शाम अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए स्थानीय व मजदूरी कर रहे श्रमिक तत्काल दौड़ कर आये और आग बुझाने का प्रयास किये। मगर तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। मिली जानकारी के मुताबिक लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया गया मगर संपर्क जुड़ा नहीं। लगी आग में मोहम्मद अतीक व अली अहमद दो गरीब परिवारों का आशियाना जल गया जिसमें में रखा राशन,रजाई गद्दा,तख्ता समेत तमाम गृहस्थी व दस हजार रुपए नकदी भी जलकर राख हो गया। अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि इन गरीब परिवारों के मदद के लिए आगे नहीं आया है।