परसपुर गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति द्वारा विकासखंड परसपुर के अंतर्गत सद्गुरु मैरिज हाल में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए समाजसेवी शिवम तिवारी ने बताया शहीद दिवस के अवसर 22 मार्च को महारक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी अनुमति गोण्डा जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह से प्राप्त हो गई है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ ब्रिगेड द्वारा किया जा रहा है।