न्याय पंचायत पाल्हापुर, रामगढ़ व सरैया में हुई संकुल शिक्षकों की बैठक, सेवानिवृत्त शिक्षक को किया गया सम्मानित।करनैलगंज/गोण्डा - न्याय पँचायत पाल्हापुर,रामगढ़ तथा सरैंया में संकुल बैठक का आयोजन किया गया।। बैठक में बच्चों के बेसलाइन एसेसमेंट पर व्यापकरूप से चर्चा हुई। समुदाय को जोड़ने के लिए हर सप्ताह प्रेरणा चौपाल आयोजित करने के दिए गए निर्देश। नए शैक्षिक सत्र में घर घर जाकर चिन्हाकन व नामांकन की बनाई गई नाम रणनीति रणनीति ।आज 23 मार्च को विकासखंड करनैलगंज के न्याय पंचायत पाल्हापुर के प्राथमिक विद्यालय चतदौली में संकुल मीटिंग आयोजित हुई जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मीटिंग में बच्चों के बेसलाइन मूल्यांकन, प्रेरणा चौपाल के आयोजन मिशन प्रेरणा व परिवर्तित क्लास रूम के बारे में अलग-अलग विद्यालयों द्वारा प्रस्तुति दी गई। प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन पुरवा में न्याय पंचायत रामगढ़ के शिक्षकों की संकुल मीटिंग आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के प्रेरक बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध समितियों की भूमिका पर श्री संदीप कुमार गुप्ता की प्रस्तुति तथा मिशन शक्ति पर श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी का प्रस्तुतीकरण प्रशंसनीय रहा। प्राथमिक विद्यालय बरतरा द्वित्तीय में न्याय पंचायत सरैया के संकुल शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी विद्यालयों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक श्री हीरालाल को सम्मानित किया गया । संकुल मीटिंग के उपरांत सभी शिक्षकों को प्रेरणा शपथ दिलाई गई तथा 30 सितंबर तक विकासखंड कर्नलगंज को प्रेरक ब्लॉक बनाने का सभी शिक्षकों ने संकल्प लिया। राष्ट्रगान के साथ आज की मीटिंग का समापन हुआ।
Tags
Gonda