परसपुर गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकासखण्ड परसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे लाली में मंगलवार को कोटा आवंटन हेतु खुली बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें दो समूहों ने प्रतिभाग किया जय माँ बाराही स्वयं सहायता समूह और दूसरा जय माँ संतोषी स्वयं सहायता समूह इनमे से जय माँ बाराही स्वयं सहायता समूह का कोटा में चयन हुआ। इस मौके पर सचिव आलोक मिश्रा, प्रशाशक अशोक,एडीओ पंचायत, इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षक और ग्राम पंचायत की जनता मौजूद रही।