तो पकड़े गये स्कूल में दस्खत बनाकर गायब रहने वाले गुरुजी,एसडीएम ने की निलंबन की कार्यवाई

करनैलगंज/गोण्डा। तहसील क्षेत्र के निन्दूरा ग्राम में मतदान स्थल का निरीक्षण करने के दौरान उप जिलाधिकारी को स्कूल में ताला बंद मिला जिस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी हलधर मऊ को गैरहाजिर शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हलधर मऊ ब्लाक में अति संवेदनशील ग्राम निन्दूरा में मतदान स्थल का निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय 1:55  पर पहुंचे अपने विद्यालय बंद मिला वहां के प्रधानाध्यापक रिजिमा अली साइन बनाने के बाद अनुपस्थित रहे तो शिक्षामित्र दिलदार अहमद व नुसरत जहां भी गायब थी। वहां पर जब शिक्षा मित्र को बुलाया गया तो उन्होंने उपजिलाधिकारी को कोई भी जानकारी सही ढंग से नहीं उपलब्ध कराई और गोलमोल बात करते रहे। एमडीएम के रजिस्टर पर भी छात्र संख्या अंकित नहीं थी और निरीक्षण पंजिका भी बक्से में बंद रखी थी बच्चों को दिया जाने वाला स्वेटर जूता मोजा आदि भी सही नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की। उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने खंड शिक्षा अधिकारी हलधर मऊ को गैरहाजिर शिक्षकों व शिक्षामित्र के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form