कार्रवाई से बचने के लिये ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगो ने दूसरी सड़क दिखाकर जांच पूरी करा दिया,वहीं दोषयो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्यारहवें भी ग्रामीणों का धरना रहा जारी

करनैलगंज/गोण्डा। कार्रवाई से बचने के लिये ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगो ने दूसरी सड़क दिखाकर जांच पूरी करा दिया। वहीं दोषयो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्यारहवें भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। मामला विकास खंड कर्नलगंज की ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर से जुड़ा है। यहां बिना सड़क की पटाई कराये ही ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने 1,60,398 रुपये मजदूरी के रूप में भुगतान कर दिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने  अधिकारियों से किया, मगर कोई कार्रवाई नही हुई। ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर चार मार्च से धरना शुरू कर दिया।  धरने पर बैठे अजय कुमार तिवारी व देवीप्रसाद तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोग दूसरी सड़क की जांच कराकर कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा। यही नही धरने को अनशन में भी बदला जा सकता है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मातादीन शुक्ल, प्रागदत्त तिवारी,  कालिका प्रसाद, अंशुमान तिवारी शैलेन्द्र कुमार, प्रभाकर तिवारी यदुनाथ आदि धरने पर मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form