रामलीला में राम जानकी विवाह का मंचन देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। ग्राम पंचायत लालेमऊ के अमहुआ कुटी पर बाबा जगराम दास जी महाराज के देखरेख में श्री कनक बिहारी दिव्य रामलीला के कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें सीता का स्वयंवर रचाया गया। इस दौरान मंगलगान गाए गए। कलाकारों का अद्भुत मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सियाराम के जयकारे देर तक गूंजते रहे।
  रामलीला के मंचन दिखाया गया। स्वयंवर में तमाम राजा-महाराजा भाग लेते हैं। धनुष तोड़ने को कौन कहे कोई भी योद्धा उसे उठा नहीं सका। तब गुरु विश्वामित्र श्रीराम को धनुष तोड़ने का आदेश देते हैं। गुरु की आज्ञा पाकर प्रभु राम धनुष को पल भर में तोड़ देते है। इसी बीच राम-लक्ष्मण और परशुराम का संवाद होता है। इसके बाद राम- जानकी विवाह के समय पुष्प वर्षा की गई। जय सियाराम के जयकारे गूंजने लगे। इस मौके पर लालेमऊ पूर्व प्रधान रमेश सिंह, गिरजा नाथ दुबे, अतुल सिंह, अर्जुन दीक्षित, रामसवारे शुक्ल, बछराज शुक्ल, प्रवेश सिंह, मुंशीलाल यादव ,जगदीश यादव, अनिल शुक्ल सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form