गोण्डा - डीएम मार्कंडेय शाही ने पूरे जिले में से चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग कार्य को बंद कराने और अवैध रिफिलिंग का कार्य करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के हेतु सघन छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश डीएसओ को दिए हैं तथा तरबगंज के पूर्ति निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि थाना उमरीबेगमगंज के आदमपुर में सिलेण्डरों के विस्फोट की घटना के बाद कराई गयी पड़ताल में कई खुलासे हुए हैं। कस्बों से लेकर गांवों तक अवैध रिफलिंग की सूचनाएं सत्य पाई गईं है जिसमे घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैंस सिलेंडर में गैस भरकर बेचने का धंधे में स्थानीय पुलिस कर्मियों की भी संलिप्तता प्रकाश में आई है। उन्होंने बताया कि मीडिया में प्रकाशित खबरो में गैस सिलेन्डरों से अवैध रिफलिंग किए जाने के फोटोग्राफ्स भी प्रकाशित किए गये हैं।
जिलाधिकारी ने डीएसओ को स्वयं जांच करने और तथा इस सम्बन्ध में पुलिस तथा पूर्ति विभाग की टीम के साथ विशेष अभियान चलाकर जनपद में अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।
Tags
Gonda