लेखपाल का बेटा खुद बन गया लेखपाल,नकल जारी कर अवैध वसूली की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम तरबगंज से मांगी जांच रिपोर्ट

गोण्डा-तहसील तरबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सहरिया के लेखपाल बृज किशोर के पुत्र विपिन द्वारा स्वयं को लेखपाल बता कर पट्टा आवंटन  के नाम पर अवैध वसूली करने और खुद के  हस्ताक्षर से खसरा की नकल आदि जारी करने की गंभीर शिकायत सामने आई है। 
ग्राम पंचायत के निवासी विजय प्रताप सिंह, सोनू सिंह व मंगरे पासी  ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि उनके गांव पंचायत के लेखपाल बृज किशोर के पुत्र विपिन द्वारा खुद को लेखपाल बताकर पट्टा आवंटन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। यही नहीं खसरा आदि की नकल भी वह स्वयं के हस्ताक्षर से जारी करता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार को जांच अधिकारी नामित करते हुए एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल व उसके पुत्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form