करनैलगंज/गोण्डा-प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में शनिवार को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इस दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई।विजेता छात्र-छात्राओं राजन शर्मा, मांशी सिंह,सुरजीत राजपूत,मुस्कान बानो को अध्यापकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आपको बताते चलें गोण्डा जिले में सबसे पहले धौरहरा स्कूल को गौरैया संरक्षण के विश्व सूची में शामिल किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह ने कहा कि गौरैया संरक्षण हमारे लिए आवश्य है।इसका कम होना हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए घातक है।पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सहायक अध्यापक भालेन्दु कुमार सिंह और राजकुमार रहे।
कार्यक्रम में राम कुमार सिंह,सीमा सिंह,नकछेद, रामकली,मुन्नी देवी आदि उपस्थित रहे।
Tags
Gonda